
बागबाहरा : जलज का NDA में सलेक्शन, इलाके में हर्ष का माहौल
महासमुंद। जिले के बागबाहरा निवासी जलज चंद्राकर का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में हुआ है, जलज को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 180 रैंक मिला है।
बता दें कि रक्षा अकादमी में 404 लोगो का चयन होना है । जलज शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है जलज की प्रारंभिक शिक्षा बागबाहरा के कार्मल कांवेंट स्कूल में हुआ जिसके बाद से उनका चयन सैनिक स्कूल अंबिकापुर अपनी स्कूली शिशा पूरा कर आज राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चयनित हुआ है। जलज के चयन होने से इलाके में हर्ष का माहौल है, जलज माता और पिता पेशे से शिक्षक है वही उनकी बड़ी बहन MBBS की पढ़ाई कर रही है । जलज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता परिवार के सदस्यों सहित अपने शिक्षकों को दिया है।
अन्य सम्बंधित खबरें