news-details

बसना : ज्वेलर्स से 90 हजार रुपए से ज्यादा के आभूषण चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिया चोरी करता दिखाई

बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी अंतर्गत बड़ेसाजापाली के एक ज्वेलर्स से 90 हजार रुपए से ज्यादा के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट बसना थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

बसना थाना अंतर्गत पुलिस चौकी भंवरपुर पुलिस को बड़ेसाजापाली स्थित उपकार ज्वेलर्स के संचालक उमाशंकर सोनी ने बताया कि 16 अप्रैल को वह दुकान में बैठा था। उसी दौरान एक अज्ञात ग्राहक सोना खरीदने के लिए आया और चांदी का ताबीज एवं सोने का फुली दिखाने के लिए कहा।

जिस पर प्रार्थी ने सामान को दिखाया तब अज्ञात ग्राहक के द्वारा उसे पसंद नहीं किया और कान का टॉप्स दिखाने के लिए कहने लगा और दुकान से बिना सामान लिये चला गया। जाते-जाते मेरे काउन्टर मे 2000 रूपये रखा और कहा कि वह अपनी पत्नी को लेकर आ रहा हूं, तुम्हारे दुकान से और सामान लूंगा कहा। प्रार्थी ने जब उक्त ग्राहक के जाने के बाद मे अपने सामान सोने-चांदी के जेवर को चेक किया तो कान की बाली 01 नग कीमत 23984 रुपए एवं सोने का टॉप्स 03 नग कीमत 69526 रुपए कुल 93510 रुपए के सामान नहीं थे।

इसके बाद दुकान मे लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो अज्ञात ग्राहक ने दुकान से सोने की चोरी करता दिखाई दिया। मामले की रिपोर्ट पर बसना थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 332(c)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।


अन्य सम्बंधित खबरें