
महासमुंद : सखी वन स्टॉप सेंटर में संविदा पदों हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी, 17 अप्रैल तक दर्ज कर सकते हैं दावा-आपत्ति
महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर महासमुंद में विभिन्न संविदा पदों केंद्र प्रशासक, पैरा लीगल कार्मिक/वकील, पैरा मेडिकल कार्मिक, सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उक्त आवेदनों की पात्र एवं अपात्र सूची चयन समिति द्वारा तैयार कर ली गई है। यह सूची महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुन्द के सूचना पटल एवं जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
यदि किसी भी अभ्यर्थी को पात्रता सूची पर कोई आपत्ति है, तो वे 17 अप्रैल 2025 को शाम 5:00 बजे तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को स्वयं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, महासमुन्द में उपस्थित होकर दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त किसी भी दावा-आपत्ति पर चयन समिति द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें