
महासमुंद : हनुमान जी के मूर्ति से मुकुट की चोरी
महासमुंद में हनुमान मंदिर से एक अज्ञात चोर ने हनुमान जी के मूर्ति का मुकुट ही चुरा लिया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
वार्ड नंबर 13 स्टेशन पारा निवासी तथा केसरिया ढाबा के संचालक रणधीर सिंह खनुजा ने बताया कि स्टेरशन पारा वार्ड नंबर 13 स्थित मां रामेश्वरी दुर्गा मंदिर में रोजाना की तरह उसके पिता जसपाल सिंह खनुजा रात्रि 10:00 बजे मंदिर बंद कर घर आ गये।
इसके बाद उसके अगले दिन 08 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 05:30 बजे जब जसपाल सिंह खनुजा मंदिर पूजा करने के लिए गये तो पाया कि हनुमान मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था, जहाँ अंदर हनुमान जी की मुर्ती में लगे चांदी का मुकुट नहीं था.
जसपाल सिंह खनुजा मंदिर संचालक ने बताया कि जब वे मंदिर गए तो देखा की हनुमान जी की मुर्ती मे लगे चांदी का मुकुट नहीं था, तथा एक स्पीकर मंदिर के बाउड्रीवाल के पास पड़ा मिला, जिसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीव्हीं फूटेज को देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर के बाउड्रीवाल को फादकर मंदिर अंदर प्रवेश कर हनुमान मुर्ती में लगे चांदी की मुकुट कीमती करीबन 6500 रूपये को चोरी कर ले गया है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.