news-details

CG: 4 संभाग में बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत.

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातर बदल रहा है. कभी भीषण गर्मी तो कभी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जाता है. वहीं अब छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश की संभावना जताई जा रही है. IMD ने प्रदेश के पांच संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इससे प्रदेश में कहीं भीषण गर्मी और कहीं बारिश का दौर जारी है. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्‍योंकि झारखंड के उत्तर-पूर्व इलाके में एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 1.5 किमी ऊपर विस्‍तारित है.

इसके अलावा एक द्रोणिका की रेखा बिहार पूर्व से तेलंगाना के उत्तर तक छत्तीसगढ़ राज्‍य से होती हुई फैली है. यह करीब 1.5 किमी ऊपर तक सक्रिय है. इसके अलावा, महाराष्‍ट्र के उत्तर-मध्य से दक्षिण के अंदरूनी कर्नाटक तक भी दूसरी अन्‍य द्रोणिका 0.9 किमी ऊपर स्थित है.

इसलिए मौसम में हुआ बदलाव
पश्चिम-मध्‍य बंगाल की खाड़ी समीपवर्ती पर एक निम्‍न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है. वहीं दक्षिण-पश्चिम इलाके में यह सक्रिय है. यह चक्रवाती परिसंचरण विस्‍तारित है, वह मध्य क्षोभमंडल के चलते असर हुआ है. यह 9 अप्रैल को एक उपमहाद्वीप पर सक्रिय है. इससे मौसम में बदलाव हुआ है.

4 संभाग में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
IMD रायपुर ने जानकारी दी कि आज 9 अप्रैल को बस्‍तर संभाग, रायपुर संभाग और बिलासपुर संभाग के अलावा बस्‍तर संभाग में बारिश की संभावना है. साथ ही क्षेत्र में तेज आंधी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले तीन दिनों तक मध्‍य छत्‍तीसगढ़ और उत्‍तर में तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है. इधर दक्षिण में आने वाले पांच दिनों तक तापमान में कोई बदलाव की उम्‍मीद नहीं है.


अन्य सम्बंधित खबरें