news-details

महासमुंद : नाबालिग युवक के हत्या के मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज

महासमुंद पुलिस ने जिले में हुए नाबालिग युवक के हत्या के मामले में एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है.

पुलिस ने मृतक वेदांश चन्द्रांकर पिता विजय चन्द्रा कर उम्र 17 वर्ष, इमलीभाठा के शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु नेचर आफ डेथ होमोसाईडल लेख किये जाने पर तथा मृतक की मृत्यु कोई अज्ञात व्याक्ति द्वारा किसी धारदार हथियार से प्राणघातक वार कर हत्यात करना पाए जाने से अपराध धारा सदर 103(1) बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें