
बसना : सिरको में त्रिदिवसीय श्रीराम चरित्र मानसगान का भव्य आयोजन हुई संपन्न
बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरको में इस वर्ष भी श्रीराम भक्तों के लिए अत्यंत हर्ष और श्रद्धा का विषय रहा। क्योंकि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी त्रिदिवसीय श्रीरामचरितमानस पाठ का भव्य आयोजन किया गया था। यह आयोजन दिनांक 05 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हुई थी जो 07 अप्रैल को संपन्न हुई। आपको बता दें कि यह आयोजन ग्रामवासियों एवं श्रद्धालु श्रोतागणों के लिए अत्यंत पुण्यकारी अवसर मिला, क्योंकि रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में रामजन्म उत्सव को स्मरण करते हुए यह भव्य आयोजन हुई। इस कार्यक्रम में ग्रामवासी बढ़ चढ़कर दान किए जिसमें पैसा और भंडारा के लिए चावल भी दान किए गए थे। जिसमें विभिन्न स्थानों से आए हुए मानस मंडलियाँ ने अपने भक्ति-भाव से युक्त पाठ प्रस्तुत करते हुए संगीतमय भजनों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिए।
आयोजन में भाग लेने वाले प्रमुख मानस मंडलियां
1. जय मां शारदा मानस परिवार सराईपाली (सोनाखान)
2. श्री तुलसी के संदेश मानस परिवार बन्सुलीडीह
3. सागर सुधा मानस मंडली जमड़ी (बसना)
4. नवज्योति महिला मानस परिवार बासीन (गुरूर)
5. मानस मंडली सिरको (बसना)
इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम पुरोहित मनोज महाराज और बिरंचि दास का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा। आपको बता दें कि यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को भी बनाए रखता है। ग्रामवासियों ने श्रद्धा और समर्पण के साथ इसकी व्यापक तैयारियाँ किए हुए थे। यह रामायण मानस गान महाभंडारा और प्रसाद के साथ संपन्न हुई।