news-details

बसना : पिलवापाली में आयोजित अष्टप्रहरी हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए जनपद सभापति प्रकाश सिन्हा

बसना। जनपद पंचायत बसना के ग्राम अंकोरी टांडा एवं देवरी ( पिलवापाली ) में आयोजित अष्टप्रहरी हरिनाम संकिर्तन नामयज्ञ में क्षेत्र के नव निर्वाचित जनपद सदस्य एवं महिला बाल विकास विभाग के सभापति प्रकाश सिन्हा शामिल हुए।

सिन्हा ने कहा प्रभु श्रीराम का मात्र नाम ही भवसागर से पार लगा देता है, उनका नाम मेरे जीवन का आधार है। साथ ही क्षेत्र वासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल एवं बसना नगर पंचायत उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, उपसरपंच मोहर साय डड़सेना, महेंद्र प्रधान, डॉ ओमेश डड़सेना समेत ग्राम के जनप्रतिनिधि शामिल हुए!

ग्रामवासियों ने आत्मीय रूप से स्वागत सम्मान किया। साथ ही ग्राम की ज्वलंत समस्या से अवगत कराया। जिसके लिए ग्राम देवरी के देवतुल्य जनता जनार्दन श्री सिन्हा ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

ग्रामीणा ने की बोर खनन की मांग।

नव निर्वाचित जनपद सदस्य एवं महिला बाल विकास विभाग के सभापति प्रकाश सिन्हा से ग्राम वासियों ने प्रमुख मांगों को ध्यान में रखते हुए पेयजल को दूर करने की बात कही। साथ ही ग्रामीणों ने शासकीय हाई स्कूल में मैदान को समतलीकरण की मांग क्षेत्र के विधायक एवं जनपद सदस्य से की है। जिस पर श्री सिन्हा ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया है की बहुत जल्द पेयजल की समस्या एवं मूलभूत की जो भी समस्या होगी उससे से निजात दिलाने का कार्य किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें