news-details

बागबाहरा : सौर सूजला योजना के तहत लगे सोलर पैनल और कंट्रोलर को चोरी

बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम नरतोरी से सौर सूजला योजना के तहत लगे सोलर पैनल और कंट्रोलर को चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है.

ग्राम नरतोरी निवासी जगौती बाई चन्द्राकर पति स्व. लोकनाथ चन्द्राकर ने बताया कि उसने ग्राम नरतोरी के खेत में गुप्ता एंग्रो एम्पलीमेन्ट रायपुर द्वारा सौर सुजला योजना के अंतर्गत फेस 5 में सोलर पंम्प लगाया गया था जिसे 9 अप्रैल 2025 को अज्ञात असामजिक तत्व के व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है.

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 303(2) BNS का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें