
तुमगांव : कांपा के पास सड़क हादसे हुए दो व्यक्तियों की मौत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
तुमगांव थाना अंतर्गत कांपा के पास सड़क हादसे हुए दो व्यक्तियों की मौत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार तुमाडबरी, महासमुंद निवासी कुंदन यादव 10 अक्टूबर 2024 को अपने दोस्त कोमल विश्वकर्मा, लोकनाथ सांवरा के साथ मोटर सायकल प्लसर क्रमांक CG 06 GP 0445 से रायपुर मालिक राम सचदेव से रूपया लेने गया था. जहाँ से वापस आते समय रात्रि करीबन 3:10 बजे NH 53 रोड कांपा के पास सरदार ढाबा के सामने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GT 3029 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे तीनो मोटर सायकल सहित गिर गये.
एक्सीडेंट से कुंदन यादव, लोकनाथ सांवरा, कोमल विश्वकर्मा तीनो के सिर में चोटे आयी थी जिससे तीनो को सीएचसी तुमगांव लाया गया जहां कोमल विश्वकर्मा को डा0 द्वारा चेक करने पर मृत होना बताया तथा कुंदन यादव, लोकनाथ सांवरा का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल महासमुंद रिफर करने पर उचित ईलाज हेतु कुंदन यादव को RLC अस्पताल महासमुंद में भर्ती किया गया था जहां ईलाज के दौरान मृत्यु हो गया तथा लोकनाथ सांवरा को सोहम अस्पताल महासमुंद में भर्ती किया था जिसका ईलाज चल रहा था.
पुलिस ने मामले की सम्पूर्ण मर्ग जांच परिजन एवं गवाहों के कथन, पीएम रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि मृतक कुंदन यादव, कोमल विश्वकर्मा की मृत्यु मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GT 3029 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट से आई चोट के कारण हुई है तथा आहत लोकनाथ सांवरा को भी चोट आया है.
मामले में पुलिस ने मोटरसायकल क्रमांक CG 06 GT 3029 के चालक का कृत्य अपराध धारा 281, 125(A), 106(1) BNS का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.