news-details

CG: ट्रेन में सफर के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

रायगढ़। पुरी से भोपाल लौट रही एक महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई। महिला को रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतारकर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार 53 वर्षीय मालती बाई राठौर निवासी कैलाश नगर सेमरा भोपाल अपने पति कृष्ण कुमार राठौर के साथ पुरी-इंदौर एक्सप्रेस के एस-2 कोच की सीट संख्या 54 पर सफर कर रही थी। झारसुगुड़ा के पास महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क किया और मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन सक्रिय हुआ और जब ट्रेन शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे रायगढ़ स्टेशन पहुंची, तो पहले से मौजूद रेलवे डॉक्टरों की टीम और जीआरपी स्टाफ ने महिला को तुरंत ट्रेन से उतारा। जीआरपी की रमावती पैंकरा और राकेश ठाकुर ने मरीज को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया मामला हृदय घात का बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जीआरपी पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। रेल यात्रा के दौरान हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से परिजन बेहद दुखी हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।


अन्य सम्बंधित खबरें