
CG : पानी की किल्लत से जूझ रहे किसान, खेत सूखा पड़ने से हुए परेशान
जांजगीर-चांपा। जिले नवागढ़ नगर विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते आज किसानों का खेत सूखा पड़ चुका है, जिसके चलते किसानों कि मेहनत से उगा फसल आज सूखे खेत में बर्बाद होते नजर आ रहे हैं, मामले में बार-बार शिकायत के बावजूद भी नहर विभाग के अधिकारी मूख दर्शक बने बैठे हैं। जिसके चलते आज सैकड़ो किसानों की फसल सुख कर बर्बाद होते ना जा रहा है, कृषि विभाग और नहर विभाग की जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं।
नावागढ़ के किसानो ने बताया कि हम बैंक से लोन लिए है और बैंक के अधिकारी हमें परेशान कर रहे है, पानी के बिना धान कैसे होगा, हम बैंक का लोन कैसे पटाये, अब देखने वाली बात यह होंगी की खबर प्रकाशित होने के बाद जवाबदार अधिकारी नहर मे पानी छोड़ते है की नहीं।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें