
ऑपरेशन सिंदूर से लिया बदला, भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर किया एयर स्ट्राइक : योगेश्वर राजू सिन्हा
महासमुंद। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पीओके में एयर स्ट्राइक किया। इस स्ट्राइक में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इन जगहों पर लॉन्चपैड, ट्रेनिंग सेंटर्स को टारगेट किया गया। स्ट्राइक में कई आतंकवादी मारे गए हैं। सेना द्वारा किए गए इस शौर्यपूर्ण कार्य के लिए महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा की उपस्थिति में भाजपा नेताओं और आमजनों ने नगर के नेहरू चौक में आतिशबाजी कर जश्न मनाया। साथ ही एक दूसरे का मुंह मीठा कर इस अवसर की बधाई दी। सभी ने भारत माता की जय और भारतीय सेना के जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यकाल में कई बार आतंकवाद फैलाने की कोशिश की और हर बार उसे कड़ा जवाब मिला। पहले उरी में जवानों पर हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की गई, फिर पुलवामा हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद एयर स्ट्राइक की गई। इस बार, कश्मीर में आतंकियों ने हमारे 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या की, जिसके बाद मोदी जी ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है।
पहलगाम हमला कायरतापूर्ण था। इसमें परिवार के सामने लोगों की हत्या की गई। बचे हुए लोगों से कहा गया कि वे इस हमले का संदेश पहुंचाएं। अब उन्हें कड़ा संदेश मिल चुका है। इस छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू, शहर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिका, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, अन्य नेतागण हरवंश सिंह, सुधा साहू, मीना वर्मा, जय चोपड़ा, श्याम साकरकर, चंद्रबदन मिश्रा, आनंद गिरी, राहुल चंद्राकर, हनीश बग्गा, पप्पू ठाकुर, पीयूष साहू, जितेंद्र साहू, सुमित जैन, आनंद साहू, रितेश गोलछा, विजय महतो, चंद्रशेखर बेलदार, शरद राव, राकेश सचदेव सहित अन्य नेतागण, पदाधिकारीगण सहित अन्य उपस्थित थें।
ऑपरेशन सिंदूर से लिया बदला
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान पर यह जवाबी कार्रवाई की है है। इसका नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' दिया गया है। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। यह उन परिवारों के लिए सांत्वना है जिन्होंने अपनों को खोया है।
कश्मीर को पिछड़ा बनाए रखने की साजिश
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता आ रहा है। आतंकी कभी नहीं चाहते कि कश्मीर में विकास हो। पिछले कुछ सालों में कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। पहलगाम हमले का मकसद था कि कश्मीर के विकास और प्रगति को नुकसान पहुंचाकर पिछड़ा बनाए रखा जाए। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार यह कभी नहीं होने देगी।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें