news-details

महासमुंद : समाधान शिविर में 12 हितग्राहियों को मिली पेंशन स्वीकृति पत्र

राज्य शासन द्वारा आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने, तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से सुशासन तिहार-2025 का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

सुशासन तिहार-2025 अंतर्गत तीसरे एवं अंतिम चरण में दिनांक 06 मई को विकासखण्ड बसना के ग्राम पंचायत गनेकेरा में आयोजित समाधान शिविर में सांसद रूपकुमारी चौधरी द्वारा समाज कल्याण विभाग के कुल 10 हितग्राहियों, जिसमें ग्राम रसोड़ा के श्रीमती गुणनिधि, ग्राम कोलिहादेवरी के गदाधर, यशोदा, गणेशराम, ग्राम गनेकेरा के रामपाल,  पिरीतराम,  शौकीलाल तथा ग्राम भैंसाखुरी के सुरीतराम,  पुरनसिंग,  दौलतराम को पेंशन योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्रदाय किया गया।

इसी प्रकार आज 07 मई को नगर पालिका महासमुन्द स्थित कुंवर दिलीप सिंह जुदेव, वार्ड क्रमांक 06, टॉउन हॉल, महासमुन्द में आयोजित समाधान शिविर में विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा समाज कल्याण विभाग के 02 हितग्राही श्रीमती श्याम कुमारी राजपूत एवं श्री छबि लाल चंद्राकार को पेंशन स्वीकृत कर प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें