news-details

बागबाहरा : गाली गलौच करते कुल्हाड़ी से मारपीट, मामला दर्ज

बागबाहरा थाना अंतर्गत ग्राम बिहाझर में गंदी गंदी गाली गलौच करते कुल्हाड़ी से मारपीट करने का मामला सामने आया है.

ग्राम बिहाझर थाना बागबाहरा निवासी ओमप्रकाश साहू पिता ने बताया कि 08 मई 2025 को जब उसकी पत्नि बाड़ी में बर्तन धो रही थी तभी चौक में बैठे लक्की यादव और अन्य व्यक्ति गाली गंदी गंदी बक रहे थे, जिसे ओमप्रकाश ने मना किया और भगाया तो लक्की यादव आक्रोषित होकर घर चला गया और घर से कुल्हाड़ी लाकर ओमप्रकाश पर अचानक हमला कर दिया जिससे उसके घुटना और जांग को गहरी चोंट लगी.

पुलिस ने प्रार्थी के आवेदन पर अपराध धारा 296,115(2) BNS का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें