
पिथौरा : किसान के यहाँ खेत में लगे मोटर पंप की चोरी, पकड़ा गया चोर तो गाँव में रखी बैठक, फरार हुआ आरोपी
पिथौरा थाना अंतर्गत ग्राम खैरखुटा में एक किसान के यहाँ खेत में लगे मोटर पंप, केबल एवं लपेटा पाईप को चोरी कर ले जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है.
ग्राम खैरखुटा निवासी कुबेर बारिक ने बताया कि 29 अप्रैल 2025 की रात को उसके खेत से 2HP मोटर केबल तार 100 फीट, 200 फीट लपेटा पाईप चोरी हो गया, जिसका आसपास पता लगाने से नही पता नही चला.
कुबेर ने बताया कि इसके 4 दिन बाद त्रिलोचन भोई ग्राम पाटनदादर निवासी ने उसे फोन कर बताया कि चोरी हुआ मोटर पंप है ग्राम पाटनदादर में, जिसे जयलाल यादव बेचने हेतु रखा है. ग्राम पंचायत पाटनदादर पंच प्रमुखों की सूचना पर कुबेर अपने गांव के बृजेश प्रधान एवं आशीष बारिक के साथ जाकर देखा तो उक्त चोरी सामान उसी का था. इसक एबाद ग्राम के पंच सरपंच ने 08 मई 2025 को ग्रामीण बैठक में जयलाल यादव को बुलाने पर बैठक में नही आकर कहीं भाग गया है.
मामले में पुलिस ने आरोपी जयलाल यादव के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.