
CG WEATHER UPDATE : आज भी आंधी बारिश की चेतावनी, लेकिन आने वाले दिनों में सताएगी गर्मी.
रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज आज बदला हुआ है. कभी भीषण गर्मी पड़ रही है, तो कभी आंधी बारिश के कारण गर्मी से राहत मिलती है. वहीं मौसम विभाग ने आज सोमवार 12 मई को आंधी बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, अब तापमान में बढ़ोतरी भी हो रही है.
बता दें, पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर अति हल्की से हल्की वर्षा दर्ज की गई. बिलासपुर सबसे गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ इस समय 71 डिग्री पूर्वी देशांतर और 30 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर, लगभग 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है. इसके साथ ही एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका मराठवाड़ा से मन्नार की खाड़ी तक फैली हुई है, जो सतह से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है.
इस मौसमी व्यवस्था के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश में अधिकतम तापमान में फिलहाल हल्की वृद्धि का सिलसिला बना रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में मेघ गर्जन की गतिविधियां जारी रहेंगी, जिसके बाद इसमें कुछ कमी आने की संभावना है. वहीं दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक मेघ गर्जन की गतिविधियों के बने रहने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि देखी जा सकती है.
गर्मी से बचने के लिए सतुंलित आहार का करें सेवन
भीषण गर्मी में लू से बचने के लिए पानी पीते रहें और सतुंलित आहार का सेवन करें.