news-details

मई महीने में हो रही है बारिश, गर्मी से मिली राहत.

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मई महीने में भीषण गर्मी से लोग परेशान हो जाते है. लेकिन इस बार मई में आंधी बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में बादल रहेंगे, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. वही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है.

प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इसके साथ ही बिजली गिरने और आंधी-तूफान चलेंगे. इसी के साथ ही प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां तेज हो गई है. बीते दिन 13 मई मंगलवार को रायपुर और बस्तर के कुछ इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं आज भी कई इलाकों में बारिश के आसार है.

दक्षिण छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की एक्टिविटी हुई तेज

प्रदेश में दक्षिण छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की एक्टिविटी तेज हो गई है. इसी के चलते आने वाले 5 दिनों तक गरज-चमक के साथ तेज आंधी चलेगी. साथ ही बारिश के भी आसार है. बंगाल की खाड़ी में बढ़ रही मानसूनी गतिविधि के चलते प्रदेश में मानसून की एंट्री समय से पहले यानी करीब 10 जून 2025 तक हो सकती है.


अन्य सम्बंधित खबरें