news-details

सरायपाली : प्रतिभा पब्लिक स्कूल बालसी में यश अग्रवाल ने 12वीं किया सीबीएसई में किया टॉप, 10वीं में अंश अग्रवाल मारी बाजी

मंगलवार को माध्यान्ह अखिल भारतीय स्तर पर कक्षा 12वीं तथा अपरान्ह को कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम सी.बी.एस.ई बोर्ड के द्वारा घोषित किया गया, जिसमें स्थानीय स्तर पर प्रतिभा पब्लिक स्कूल बालसी सरायपाली के विद्यार्थियों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा कक्षा 12वीं वाणिज्य एव विज्ञान दोनो संकायों का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत  रहा वाणिज्य संकाय में 38 विद्यार्थी तथा विज्ञान संकाय में 52 विद्यार्थी ने प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए । वाणिज्य संकाय से यश अग्रवाल 95.4 हिमानी चन्द्रा 92.6. जागृति अग्रवाल 91.6 शौर्य अग्रवाल 91.2, तथा सिया अग्रवाल ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विज्ञान संकाय से हरिश पटेल 89.4, अंश गोयल 89.2, अमन साहू 89.2 पीयुष पटेल 87.6 स्नेहा बारिक 87.2 प्रतिशत प्राप्त कर शाला में शीर्ष 5 स्थान अर्जित किये।

कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा अंश अग्रवाल 93.2 प्रतिशत आद्या अग्रवाल 92.6 अकनीम प्रधान 92.4 समृद्धि अग्रवाल 92.4 चहक अग्रवाल 92 खुशबु अग्रवाल 91.4 गुनगुन अग्रवाल 91.2 वंशिका उवोबेजा 91., सिया अग्रवाल 90.8 कृष्णा अग्रवाल 90.4 प्रतिशत वैभव उवोबेजा 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में शीर्ष 11 स्थान अर्जित कर शाला एवं नगर का गौरव बढ़ाया है। इनकी सफलता पर शाला प्रबंधन से संचालक डा. आभाष अग्रवाल समिति अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल, प्राचार्य नरहरि पटनायक उप प्राचार्य नासिर खान के साथ से समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं शाला परिवार ने हर्ष व्यक्त करत हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


अन्य सम्बंधित खबरें