
महासमुंद : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग में 28 मई तक सीलबंद निविदा आमंत्रित
जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति महासमुंद के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग ने सत्र 2025-26 (जुलाई 2025 से जून 2026) के लिए विभिन्न आवश्यक सामग्री हेतु सीलबंद निविदा आमंत्रित किए हैं।
निविदा फ़ॉर्म समिति कार्यालय से 15 मई से 28 मई तक सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक 200 रुपए नकद भुगतान पर प्राप्त किए जा सकते हैं, अथवा वेबसाइट http://www.eklavya.cg.nic.in, https://mahasamund.gov.in से डाउनलोड कर विषयवार 200 रुपए का ड्राफ्ट संलग्न करना आवश्यक है। जीएसटी पंजीकृत फर्मों को टेंडर खोलते समय नमूने प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
भरे हुए तकनीकी एवं वित्तीय निविदा लिफाफे 28 मई दोपहर 3ः00 बजे तक पंजीकृत डाक या समिति कार्यालय स्थित टेंडर बॉक्स में जमा करने होंगे। प्राप्त निविदाएँ 29 मई, दोपहर 12ः00 बजे समिति एवं उपस्थित निविदा दाताओं के समक्ष खोली जाएँगी। समिति को टेंडर निरस्त करने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित है।