
बागबाहरा : पूर्व सैनिक से मारपीट, मामला दर्ज
बागबाहरा से लालपुर मार्ग पर एक पूर्व सैनिक से मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
वार्ड नं 06 लालपुर बागबाहरा निवासी शाहजाद खान ने बताया कि आर्मी से रिटार्यमेंट पश्चात् FCI बागबाहरा में गार्ड का काम करते हैं, तथा 13 मई 2025 को शाम करीबन 07.30 बजे अपने ड्यूटी से घर लालपुर जाते समय लालपुर रास्ता में नाला के पास कुछ लड़के बीच रोड में खड़ा होकर आपस में बातचीत कर रहे थे, जहाँ शाहजाद ने अपने स्कूटी को रोका तो वह लड़के लोग बिना मतलब उसके साथ मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे, उनमें से एक लड़का ईंट से शहजाद के सिर में मारकर चोट पहुंचाया और एक लड़का स्कार्फ से उसका गला दबाने की कोशिश किया.
इसपर शहजाद स्कूटी को छोड़कर भागा तो वह लड़के लोग उसका पीछा करते आज तुझे जान से मार देंगे कहते पीछे दौड़ने लगे और ईंट पत्थर से फेंककर मारने लगे. इस दौरान शहजाद निलाम्बर साहू के बाड़ी के पास जाकर रूका तो मोहल्ले के तीन चार लोग द्वारा मना किये जाने पर वहां से भाग गये. मारपीट से शहजाद को चोट आकर दर्द हो रहा है.
बताया गया कि मारपीट करने वालों में एक लड़का राहुल पटेल और सोनू देवांगन है, जिनपर पुलिस ने अपराध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.