news-details

बागबाहरा शहर के बाहर एक कार को टेंकर वाहन ने मारी ठोकर

बागबाहरा शहर के बाहर एक कार को टेंकर वाहन ने ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

ग्राम बाघामुडा थाना कोमाखान निवासी भुपेन्द्र चन्द्राकर ने बताया कि 14 मई 2025 को वह अपने मामा घनश्याम चन्द्राकर के साथ उनके कार टाटा नेक्सान क्र CG 06 HD 5542 से बाघामुडा से महासमुंद की ओर जा रहा था, इसी दौरान बागबाहरा शहर से बाहर रोड़ किनारे डिवाइडर की ओर अपने साईड में गाड़ी चला रहा था, तभी अशोक लिलेण्ड कैप्सुल टेंकर वाहन क्रमांक CG 07 BL 6633 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये भूपेंद्र के वाहन को बांये साईड से ओवरटेक करते हुये ठोकर मारकर दुर्घटनागस्त कर दिया.

उक्त दुर्घटना से की चोंटे नही आयी है, लेकिन नेक्सान कार का बांया साईड मिरर क्षतिग्रस्त हुआ, मामले में पुलिस ने अशोक लिलेण्ड कैप्सुल टेंकर वाहन क्रमांक CG 07 BL 6633 के चालक के विरुद्ध अपराध धारा 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें