news-details

सरायपाली : यश का सुयश, CBSE 12वीं की परीक्षा में 95.4 फीसदी अंक लाकर स्कूल में प्रथम

भंवरपुर. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा विगत दिनों जारी किये गए कक्षा दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में जिले के सराईपाली ब्लॉक के ग्राम बलसी स्थित प्रतिभा पब्लिक स्कूल अंतर्गत कक्षा बारहवीं के वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत ग्राम भंवरपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सतीश कुमार अग्रवाल पुत्र यश अग्रवाल ने 95.4 फीसदी अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता, स्कूल व गाँव का नाम रोशन किया है, यश अग्रवाल आगे कॉमर्स की पढ़ाई जारी रखकर अपनी दीदी हनी अग्रवाल की तरह CA बनना चाहते हैं। उन्होंने अपनी इस सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया है.

बता दें कि यश अग्रवाल शुरु से ही पढ़ाई में होशियार रहे हैं, उन्होंने विगत सभी कक्षाओं को अव्वल दर्जे से पास किया है.

यश अग्रवाल कि इस सफ़लता से उनके परिजनों, समाजजनों, इष्टमित्रों व शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है, सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना की है.


अन्य सम्बंधित खबरें