news-details

बसना : अतिक्रमण हटाने की कारवाई से घायल हुई महिला, गाँव में तनाव का माहौल

बसना तहसील के ग्राम चोरभट्ठी में राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से एक महिला के घायल होने की खबर सामने आई है.

बताया जा रहा है कि बुलडोजर की टक्कर से एक महिला के लहूलुहान हो गई, इसके बाद बुलडोजर का कांच भी तोड़ दिया गया, वहीँ घायल महिला को 112 में माध्यम से अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार प्रशासन बुलडोजर लेकर ग्राम चोरभट्टी में एक घर को बेदखल करने पहुंचा था, जहाँ प्रशासन और ग्रामीणों में विवाद के चलते तनाव का माहौल बन गया, यह बुलडोजर बसना तहसील से भेजा गया था, जिसके साथ राजस्व अथवा पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद थे. वहीं महिला के घायल होते ही कुछ कर्मचारियों के वापस जाने की भी खबर सामने आई है.

बताया गया कि यहाँ बीते 50 वर्षो से आवास बनाकर निवासरत घरों के परिवार को बेदखल किया जा रहा है, पंचायत प्रतिनिधियों का कहना पंचायत ने घास भूमि मे घर बनाने भूमिहीन को पचास वर्ष पूर्व जमीन देकर उस समय घर बनाने दिया था, जिसे हटाने का विरोध किया जा रहा है.


अन्य सम्बंधित खबरें