
छक्का मारा, 5 लाख गए – अभिषेक शर्मा को क्यों देना पड़ा दान?
अभिषेक शर्मा का छक्का पड़ा बहुत भारी, छक्का के वजह से 5 लाख का नुकसान हुआ है। अभिषेक शर्मा IPL 2025 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस और अपने हिस्टीरियल रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं। SRH मुकाबले में जोरदार बड़ा छक्का मारा गया जिसके वजह से कर की कांच टूट गई, जिसकी कारण ₹500000 का नुकसान हो गया है। यह कार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार के लिए रखा गया था। अभिषेक शर्मा को इसकी भरपाई करनी होगी।
https://x.com/StarSportsIndia/status/1925922849425961243?t=tNHYabJfL_7QD7ySZuRzYw&s=19
IPL 2025: भरना पड़ा ₹5 लाख का ‘जुर्माना’
IPL 2025 में रोमांच चरम पर है। प्लेऑफ की रेस में चार टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं, लेकिन टॉप-2 की लड़ाई अब भी जारी है। शुक्रवार को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में SRH और RCB आमने-सामने थीं, जहां SRH ने 42 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की।
मैच में SRH के बल्लेबाजों ने रनों की बरसात कर दी। अभिषेक शर्मा ने महज 17 गेंदों में 34 रन ठोक डाले और ट्रैविस हेड के साथ मिलकर RCB के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसी दौरान अभिषेक ने एक ऐसा छक्का मारा जो सीधे बाउंड्री के पास खड़ी एक कार के शीशे से जा टकराया और उसे तोड़ डाला।
यह कोई आम कार नहीं थी, बल्कि टाटा की वो ब्रैंड न्यू कार थी, जो टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर को इनाम में दी जाती है। दिलचस्प बात ये रही कि इस छक्के की वजह से अब अभिषेक को ₹5 लाख का दान देना होगा।
दरअसल, टाटा मोटर्स ने पहले ही घोषणा की थी कि अगर कोई खिलाड़ी मैच के दौरान कार को नुकसान पहुंचाता है, तो उसे ग्रामीण इलाकों में क्रिकेट विकास के लिए 5 लाख की क्रिकेट किट डोनेट करनी होगी। यह एक शानदार पहल है, जिसका मकसद ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाना है।
अभिषेक के इस छक्के को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है—लोग कह रहे हैं, “एक छक्का, और गांवों को मिला क्रिकेट का तोहफा!”