news-details

CG : व्यापम ने परीक्षा के समय में किया बदलाव, 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

व्यापम ने आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. यह परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इस बार व्यापम ने परीक्षा आयोजन के समय में बदलाव किया है. पहले सुबह 10 बजे परीक्षा शुरू होती थी लेकिन इस बार परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है. परीक्षा सुबह 11 बजे होगी. सुबह 10:30 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा.

व्यापम ने परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी कर बताया है कि परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचे ताकि उनका फ्रिस्किंग और सत्यापन किया जा सके. परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपडे तथा फुटवियर के रूप में चप्पल पहनकर आने के निर्देश दिए गए हैं.

परीक्षार्थीयों का परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में तथा परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में केंद्र से बाहर जाना वर्जित है.


अन्य सम्बंधित खबरें