news-details

बसना : दुकानदार के सीने पर बिन्धना से किया जानलेवा हमला

बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम लिमदरहा में किराना दुकान में आकर गाली गलौज कर रहे व्यक्ति को मना करने पर उसने दुकानदार नवीन अग्रवाल को जाते हुए जान से मारने की धमकी दी. शाम को जब नवीन बाजार गया हुआ था उसी वक्त आरोपी अचानक वहां पर आया और बिन्धना (बरारी) सीने पर वार कर दिया. आरोपी ने बिच बचाव करने आये नवीन के दोनों भाईंयों के साथ भी मारपीट की, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है.

नवीन अग्रवाल पिता स्व0 हनुमान अग्रवाल उम्र 53 साल निवासी लिमदरहा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह किराना दुकान का व्यवसाय करता है. बिलखंड निवासी उमेन्द्र प्रजापति 21 जुलाई 2025 को सुबह दारू पीकर नवीन के दुकान में आकर गाली गलौज कर रहा था, जिसे नवीन ने यहां गाली गलौज मत कर कहकर चमकाकर दुकान से भगा दिया था, जाते वक्त वह नवीन को जान से मारने की धमकी दिया. 

नवीन 5 बजे के आसपास बाजार गया था तब उमेन्द्र अचानक वहां पर आया और नवीन के गले को पकड़कर बिन्धना (बरारी) से नवीन के दाहिने सिने पर वार किया, जिसे नवीन ने अपने हाथों से पकड कर अपना बचाव किया. वार करने पर उसके सिने में बहुत ज्यादा दर्द है. झगडा विवाद को सुनकर नवीन के दोनों छोटे भाई राकेश अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल बिच बचाव किये तो उमेन्द्र प्रजापति ने दोनों भाईंयों के साथ भी मारपीट की.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी उमेन्द्र पिता मोहन प्रजापति निवासी बिलखण्ड के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें