
बागबाहरा : आलमारी तोड़कर पैसों और जेवर की चोरी
बागबाहरा के वार्ड नं. 03 थानापारा पंजाब बैंक के पीछे स्थित मकान से पैसों और जेवर की चोरी शिकायत के बाद बागबाहरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
वार्ड नं 03 थानापारा पंजाब बैंक के पीछे रहने वाले गोपाल शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह जय अंम्बे डेली निड्स का दूकान चलाता है. 15 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे गोपाल और उसकी पत्नि सामान खरीदने रायपुर गये थे. घर में उसकी मां, दो लड़कियां और भतीजी थी एवं एक लड़की स्कूल गयी थी.
गोपाल की बड़ी लड़की जिज्ञासा शर्मा शाम 05:30 बजे स्कूल से आयी तो गोपाल को कॉल कर बतायी कि घर का आलमारी खुला हुआ है. गोपाल रायपुर से वापस घर आया तो उसकी मां बतायी दोपहर 01:30 बजे सभी पडोसी यहां चले गये थे. शाम करीबन 05:30 बजे घर आये तो देखे कि घर का आलमारी टूटा हुआ था.
गोपाल ने आलमारी को चेक किया तो पता चला उसमे रखे नगदी रकम, सोने का एक नग चैन, तीन नग अगुंठी, एक नग हार, कान का झुमका, एक नथनी, चांदी का पायल दो जोड़ी को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है. आसपास खोजबीन के बाद भी कुछ पता नही चला.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.