news-details

सांकरा : सामाजिक भंडारा के दौरान सब्जी बांटने वाले से मारपीट

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर में सामाजिक भंडारा के दौरान सब्जी बाँट रहे व्यक्ति से तीन लोगों ने मारपीट की, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कंचनपुर निवासी कामदेव सिदार पिता सेत राम सिदार उम्र 59 साल ने पुलिस को बताया कि 23 जुलाई को गांव में सामाजिक भंडारा था, जिसमें वह सब्जी बांट रहा था. इस दौरान बोधराम चौहान ने और सब्जी दो कहा. पर कामदेव उसे मना किया तो बोधराम चौहान, शुभराम चौहान, मुकेश चौहान तीनों एक राय होकर गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए बोधराम ने हाथ डंडा से एवं शुभराम व मुकेश ने हाथ मुक्काा से मारपीट किया, जिससे कामदेव के बांये कान में चोट लगी. 

घटना को गांव के मानसिंग सिदार, मोहन सिदार देखे सुने है व बीच बचाव किये.

पुलिस ने मामले की शिकायत पर आरोपी बोधराम चौहान , शुभराम चौहान , मुकेश चौहान के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें