
तुमगांव : माता-पिता से की मारपीट, पुलिस ने बेटे के खिलाफ दर्ज की FIR
माता-पिता से मारपीट करने के आरोप में बेटे के खिलाफ शिकायत के बाद तुमगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोप है की बेटे ने अपने माता-पिता के साथ मारपीट की, जब पिता जमीन पर गिर गए तो लात से भी मारा.
वार्ड नं. 03 शिकारी पारा गढसिवनी निवासी घनश्याम साहू ने पुलिस को बताया कि उसके तीन लड़के हैं. सभी की शादी हो गई है. सभी अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं. 22 जुलाई 2025 को रात करीब 08:30 बजे उसका बड़ा लड़का ईश्वर साहू अपनी पत्नी के साथ मारपीट, गाली गुप्तार कर रहा था, जिसे घनश्याम ने मना किया तो घनश्याम का मंझला लड़का महेन्द्र साहू आकर घनश्याम और उसकी पत्नी गिरजा बाई साहू को मां बहन की गंदी-गंदी गाली दी और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया और घनश्यानम का गला दबा दिया.
घनश्याम जब जमीन में गिरा तो लात से मारा, जिससे घनश्याम के बांया हाथ, कोहनी एवं बांया कमर, कुल्हा व गले में चोट लगी है और उसकी पत्नी को दाया हाथ की कोहनी, गर्दन व बांया कुल्हा कमर में चोट लगी है. घटना को घनश्याम का बड़ा बेटा ईश्वर प्रसाद साहू व बहु संतोषी साहू देखे सुने एवं बीच बचाव किये.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महेन्द्र साहू के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.