news-details

बागबाहरा : 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त

बागबाहरा पुलिस ने 24 जुलाई 2025 को मुखबिर की सुचना पर एक व्यक्ति से करीब 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है.

पुलिस को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई थी कि एक कत्था रंग की टीवीएस जुपीटर क्रमांक OD 26 G 9776 में एक व्यक्ति झलप की ओर से बागबाहरा की ओर अवैध रूप से गांजा लेकर आ रहा है.

उक्त सुचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पहुंचकर घेराबंदी किया, जहाँ करीबन डेढ घंटा के बाद मुखबीर के बताये टीवीएस जुपीटर क्रमांक OD 26 G 9776  में एक व्यक्ति प्लास्टिक बोरी में सामान के साथ पहुंचा.

उक्त व्यक्ति को पुलिस ने रोककर नाम पुछने पर अपना नाम जितेन्द्र प्रधान उर्फ कुनु पिता बलभद्र प्रधान उम्र 39 वर्ष, निवासी लखना जिला नुआपाडा ओडिशा का रहने वाला बताया.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद एक सीलबंद हल्का हरा रंग लाईनिंगदार प्लास्टिक बोरी में भरी बोरी सहित 10.052 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,50,000रूपये, एक परिवहन की कत्था रंग की टीवीएस जुपिटर क्रमांक OD 26 G 9776 कीमती 1,00,000 रूपये,  एक नीला रंग की टचस्क्रीन मोबाईल कीमती 3000 रूपये जप्त कर आरोपी जितेन्द्र प्रधान उर्फ कुनु का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध धारा 20(ख) NDPS ACT का पाये जाने से मौके पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना लिया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें