
गोपाल अग्रवाल की टोली ने पूरी की 120 किमी की कांवड़ यात्रा
रायपुर से सुल्तानगंज होते हुए देवघर तक शिवभक्ति का अद्भुत उदाहरण बनी यह यात्रा
रायपुर निवासी श्रद्धालु गोपाल अग्रवाल द्वारा लगातार 32 वर्षों से सावन मास में सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम तक कांवड़ यात्रा की जा रही है। इस वर्ष भी उन्होंने अपनी परंपरा को निभाते हुए 22 शिवभक्तों की टोली के साथ यात्रा आरंभ की। सबसे पहले सभी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और वहाँ से सुल्तानगंज पहुंचे।
सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना कर गंगाजल भरा गया और फिर हर-हर महादेव,बोल बम के जयघोष के साथ नाचते-गाते कांवड़ यात्रा शुरू की गई। यह टोली शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर पहुँची, जहाँ कुशल-मंगल जलाभिषेक कर माँ पार्वती को भी जल चढ़ाया गया और दिव्य दर्शन प्राप्त हुए।
इस बार की यात्रा में विशेष बात यह रही कि महिलाएं भी इस पावन टोली का हिस्सा बनीं, जिससे यह यात्रा और अधिक प्रेरणादायक हो गई। साथ ही, अधिकतर शिवभक्त ऐसे थे जो 20 से 22 वर्षों से लगातार गोपाल जी के साथ यह यात्रा कर रहे हैं यह उनकी अटूट श्रद्धा और भक्ति भावना को दर्शाता है।
इस पावन टोली में शामिल शिवभक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
अजय देवता, सुरेश अग्रवाल, सुनील मोदी, बसंत गोयल, संदीप हर्षवाल, निलेश गोयल, मासू गोयल, प्रीति देवता, सोनू अग्रवाल, तरुण पटेल, मनीष पाहूजा, नवीन देवता, मुरारी अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, नेहल अग्रवाल एवं अन्य साथी भक्तगण।
करीब 120 किलोमीटर की यह कठिन कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि भक्ति, समर्पण और आस्था का प्रतीक बन चुकी है।
अन्य सम्बंधित खबरें