news-details

पिथौरा : कार की ठोकर से बाइक सवार 2 युवक घायल

पिथौरा थाना क्षेत्र के लहरौद पडाव ओव्हर ब्रीज के नीचे झलप की ओर से आ रही कार की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. इलाज कराने के बाद दोनों ने थाने पहुंचकर कार चालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम लहरौद निवासी सतीश निषाद 5 जुलाई को अपने मोटर सायकल क्रमांक CG06P 0218 HF DELUX से अपने दोस्त कमलेश ठाकुर के साथ पेट्रोल टंकी पिथौरा से डीजल लेकर अपने घर ग्राम लहरौद जा रहा था. 

इसी दौरान दोपहर लगभग 2 बजे लहरौद पडाव ओव्हर ब्रीज के नीचे झलप की ओर से आ रही कार क्रमांक CG04LL9955 के चालक ने अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सतीश के मोटर सायकल को बगल से ठोकर मार दिया जिससे सतीश और उसका दोस्त सड़क पर गिर गये. एक्सीडेंट से सतीश और कमलेश को चोटे आई. दोनों ने इलाज करने के बाद 26 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज करायी.

मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें