news-details

बसना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ दर्ज किये 5 अलग-अलग मामले

बसना थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ लागातार कार्रवाई जारी है, पुलिस ने अवैध शराब बेचने और पीने की सुविधा उपलब्ध कराने के मामले मे फिर एक बार 5 अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं.

जिसमे 25 जुलाई 2025 को ग्राम गुढ़ियारी में आरोपी बेलार निषाद ‍पिता स्व0 सुंदर साय निषाद उम्र 25 साल के घर बाड़ी से एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरीकन में भरी हुई करीबन 03 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 600 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की है.

इसी तरह मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम बडेटेमरी में रोड़ किनारे आरोपी मकरध्वज विशाल पिता स्व. खोलू विशाल उम्र 60 वर्ष, निवासी छोटेटेमरी के कब्जे से पांच लीटर वाली एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरीकन में भरी हुई करीबन 03 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 600 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है.

वहीँ शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में ग्राम बडेटेमरी में पप्पु भोई पिता देवार्चन भोई उम्र 35 साल, निवासी छोटेटेमरी के कब्जे से 02 नग देशी प्लेन शराब की खाली शीशी एवं 02 नग डिस्पोजल गिलास जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया.

जबकि वार्ड नं0 03 बसना में विष्णु नायक पिता स्वरूप सिंह नायक उम्र 42 साल को शराब पीने पीलाने का साधन उपलब्ध कराते पुलिस ने उसके कब्जे से 02 नग देशी प्लेन शराब का खाली शीशी एवं 02 नग डिस्पोजल गिलास जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया.

तथा जीराडबरी मोड़ के पास अपने मुर्गा दुकान में आम लोंगो को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहे राजा ऊर्फ रितिक बंजारा पिता भोला प्रसाद बंजारा उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं0 10 बसना के कब्जे से 02 नग देशी प्लेन शराब का खाली शीशी एवं 02 नग डिस्पोजल गिलास को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें