
बलौदा : महुआ शराब लेकर पैदल जाते पुलिस ने पकड़ा
बलौदा पुलिस ने 26 जुलाई 2025 को मुखबिर की सुचना पर एक व्यक्ति को ग्राम सलडीह से ग्राम किसडी की ओर मेन रोड़ में महुआ शराब लेकर पैदल जाते पकड़ा है.
पुलिस ने मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम सलडीह के आगे नरसरी के पास पहुंचकर अवैध शराब रेड कार्यवाही किया, जहां एक व्यक्ति एक पीला गुलाबी प्लास्टिक की थैला लेकर पैदल जा रहा था, उक्त व्यक्ति से पुलिस ने रोककर नाम पता पुछने पूछा, जिसने अपना नाम दुर्योधन छत्तर पिता हुर्सीकेश छत्तर उम्र 53 साल, किसडी थाना बलौदा का निवासी होना बताया.
पुलिस ने बताया कि उक्त थैला में रखे सामान के बारे में पुछताछ करने पर वह गोल मोल जवाब देने लगा, जिससे कड़ाई से पुछने पर थैला के अंदर प्लास्टिक की बोतल में अवैध महुआ शराब रखना बताया.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पीला गुलाबी प्लास्टिक के थैला के अंदर 03 नग 01-01 लीटर वाली बटल में रखा अवैध महुआ शराब जुमला 03 लीटर महुआ शराब कीमती 600 रूपये को बरामद कर आरोपी दुर्योधन छत्तर पिता हुर्सीकेश छत्तर उम्र 53 साल का कृत्य अपराध धारा 34(A) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से धारा 34 (A) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया.