
सिंघोडा : गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने पर मामला दर्ज
सिंघोडा थाना अंतर्गत सागरपाली चौक मे हुए मारपीट के मामला में काउंटर मामला दर्ज कराया गया है.
खरखरी थाना सिंघोडा निवासी प्रदीप विशाल ने पुलिस को बताया कि 19 जुलाई 2025 को सागरपाली चौक मे स्थित वह अपने डेली निड्स दुकान मे था, उसी समय पड़ोसी दुकानदार चंद्रहास प्रधान एवं निखिल प्रधान द्वारा उसे दुकान के जलाने के संबंध मे पूछने पर अचानक मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया. इनते मे प्रदीप का भाई संदीप विशाल एवं बंशीधर विशाल आये जिनके मना करने पर भी वह नही माने और गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिये.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें