news-details

PNB खाताधारक ध्यान दें, 8 अगस्त तक KYC करा ले, वरना हो सकते हैं ये नुकसान

PNB खाताधारक के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। जहां पर बताया जा रहा है कि 8 अगस्त तक KYC करना अनिवार्य है। वरना KYC नहीं करने पर, बाद में आपको ट्रांजैक्शन (लेन-देन) करने में बहुत सारी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के अनुसार अपने यूजर्स के लिए एक सूचना जारी किया है। बताया जा रहा है कि 30 जून 2025 तक जिन्होंने अपना केवाईसी नहीं कराया है, उनके लिए समय सीमा को बढ़ाकर 8 अगस्त 2025 कर दिया गया है। ताकि यूजर समय पर अपना केवाईसी कर सके। इसके अलावा बैंक के द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से केवाईसी को लेकर सूचना भी जारी कर दिया गया है। और सोशल प्लेटफॉर्म X के मदद से ट्वीट करके लोगों को भी इसकी सूचना दिया है। KYC नहीं करने पर आप ट्रांजैक्शन करने में और अकाउंट से जुड़ी अपडेट्स देखने में समस्या उत्पन्न हो सकती है।

KYC चेक और अपडेट कैसे करें?

PNB कस्टमर केयर नंबर 1800 1800 या 1800 2021 (टोल फ्री) पर कॉल करके पता कर सकते हैं कि आपका KYC हुआ है या नहीं।

बैंक ब्रांच में जाकर KYC फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट (फोटो, एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड आदि) अटैच करें और जमा करें।

PNB-वन ऐप के जरिए भी KYC किया जा सकता है। इसके लिए पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड, फोटो, इनकम सर्टिफिकेट और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।


अन्य सम्बंधित खबरें