
महासमुंद : गद्दारी करते हो कहकर की मारपीट, मामला दर्ज
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम बोरियाझर में चार लोग पेड के नीचे बैठकर बात कर रहे थे, इसी दौरान एक ने गद्दारी करते हो कहकर दुसरे से मारपीट की. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
वार्ड नंबर 09 बोरियाझर निवासी संतोष यादव ने पुलिस को बताया कि 23 जुलाई को शाम करीब 6 बजे वह अपने दोस्त जोहन लाल ध्रुव, देवेंद्र बंछोर एवं खोमन यादव के साथ बजरंज चौंक के पास पेड के नीचे बैठा था. वे आपस में बातचीत कर रहे थे.
खोमन यादव ने संतोष को पुरानी बातों को लेकर तुम गद्दार हो गद्दारी करते हो कहकर अश्लील गलियां दी और अपने घर से टंगिया लेकर आया और ज्यादा होशियार बनता है कहकर अपने हाथ में रखे टंगिया के बेट से संतोष के पीठ में मारा, जिससे उसे चोंट लगी और खून निकलने लगा. मारता देख जोहन लाल ध्रुव एवं देवेंद्र बंछोर आकर झगडा को छुडवाये. जाते-जाते खोमन यादव बोला कि आज तू बच गया नहीं तो जान से खत्म कर देता. संतोष खोमन यादव के इस व्यवहार से बहुत डरा हुआ है.
अधिक चोंटे आने के कारण संतोष अपना ईलाज कराने जिला अस्पताल महासमुंद गया था. तबियत ठीक होने पर उसने 27 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.
पुलिस ने आरोपी खोमन यादव के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.