news-details

पिथौरा : खेत जा रहे किसान को बाइक ने मारी ठोकर

पिथौरा के बागबाहरा रोड मुक्तिधाम के सामने सायकल से खेत देखने जा रहे किसान को बाइक ने ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 27 जुलाई 2025 को सुबह 08 बजे महेश निषाद सायकल से अपना खेत देखने जा रहा था. 

इसी दौरान बागबाहरा रोड मुक्तिधाम पिथौरा के सामने पीछे की ओर से आ रही मोटर सायकल क्र. CG 06 HB 1803 के चालक ने अपनी वाहन को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर ठोकर मार दी. जिससे महेश के सिर, बांये हाथ, पीठ में चोट आयी है. उसे सेतकुंवर अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती किया गया है. वार्ड क्रमांक 14 पिथौरा निवासी महेश के भतीजे भागवत निषाद ने मामले की शिकायत दर्ज करायी है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी बाइक चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें