news-details

CG : प्रेम-प्रसंग में महिला के प्रेमी ने की पति की हत्या, आरोपी फरार

जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा थाना अंतर्गत ग्राम कोटमीसोनार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महिला के प्रेमी ने उसके पति अमरनाथ केवट पर गैती से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अमरनाथ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


घटना रविवार की दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। आरोपी स्कूटी से गांव पहुंचा और मौका पाकर अमरनाथ पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गैती को बरामद कर लिया है, जबकि आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।



अकलतरा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने कहा कि यह प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद होगी। मृतक अमरनाथ की पत्नी से आरोपी के पुराने संबंध बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है और वे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें