
अनुपमा आनंद होंगी सरायपाली की अनुविभागीय अधिकारी
राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2023 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारीयों को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में फेज 2 प्रशिक्षण संपन्न करने तथा 25 जुलाई 2025 को कार्यमुक्त होने के परिप्रेक्ष में पदस्थापना आदेश जारी किया गया है. जिसमें 4 अधिकारीयों के नाम शामिल हैं.
इसमें अनुपमा आनंद को सहायक कलेक्टर रायपुर से स्थानांतरित कर अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली, की जिम्मेदारी दी गई है.
अनुपमा आनंद अब सरायपाली की नई एसडीएम होंगी, अनुपमा आनंद छत्तीसगढ़ कैडर की 2023 बैच की आईएएस है. वह मूलतः केरल राज्य के अल्पपूझा जिले की निवासी है. उनका जन्म 6 फरवरी 1997 को हुआ है. उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय तिरुवनंतपुरम केरल से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन ब्रांच से इंजीनियरिंग की है. फील्ड ट्रेनिंग के लिए उन्हें रायपुर जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया था, जिसके बाद उन्हें सरायपाली की जिम्मेदारी दी गई है.
एम. भार्गव को सहायक कलेक्टर दुर्ग से स्थानांतरित कर अनुविभागीय अधिकारी, डोंगरगढ़, बनाया गया है.
तन्मय खन्ना को सहायक कलेक्टर बिलासपुर से स्थानांतरित कर अनुविभागीय अधिकारी, कटघोरा, जिला कोरबा बनाया गया है.
दुर्गा प्रसाद अधिकारी को सहायक कलेक्टर जांजगीर-चांपा से स्थानांतरित कर अनुविभागीय अधिकारी, घरघोड़ा, जिला रायगढ़ नियुक्त किया गया है.