news-details

सरायपाली : घर से निकालकर की मारपीट, घायल की पत्नी ने दर्ज करायी रिपोर्ट

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम भीखापाली में घर के सामने गली में मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. मारपीट में घायल व्यक्ति की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

ग्राम भीखापाली निवासी सविता कुर्रे ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई 2025 को वह अपने घर में थी. दोपहर लगभग 01:30 बजे से 02 बजे के मध्य गांव का बहादुर सोनवानी उसके पति मेलाराम कुर्रे को बुलाने आया. बहादुर सोनवानी और मेलाराम कुर्रे दोस्त हैं. बहादुर सोनवानी, मेलाराम कुर्रे का हाथ पकड़कर घर के सामने गली में ले गया और आपसी रंजिश की बात को लेकर मेलाराम को गंदी-गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और हाथ से धक्का दिया तो मेलाराम जमीन पर गिर गया.

बचाओ-बचाओ चिल्लाने पर मेलाराम की पत्नी सविता और उसकी सास जुगर बाई कुर्रे एवं जेठानी रमा कुमारी कुर्रे घर के सामने गये और बीच बचाव किये. तब वहां से बहादुर सोनवानी भाग गया. बहादुर सोनवानी के द्वारा मारपीट करने एवं जमीन में पटकने से मेलाराम के बायें पैर में चोंट आई है. उसे ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल सरायपाली में भर्ती कराया गया, जहाँ से रिफर करने पर ओम अस्पताल सरायपाली में भर्ती किया गया. मेलाराम को डॉक्टर ने घर में ही आराम करने की सलाह दी है. मेलाराम की पत्नी ने थाने आकर मामले की शिकायत दर्ज करायी है.

पुलिस ने आरोपी बहादुर सोनवानी के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें