
तुमगाँव : सिरपुर के गंधेश्वर मंदिर के पास अज्ञात लोगों ने की मारपीट, 3 घायल
तुमगाँव थाना क्षेत्र के सिरपुर स्थित गंधेश्वर मंदिर के पास कुछ अज्ञात लोगों ने आकर मारपीट की. मारपीट से तीन लोगों को चोटे आई है.
वार्ड नं. 1 सिरपुर निवासी गोपाल ध्रुव ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 27 जुलाई को वह सिरपुर गंधेश्वर मंदिर के पास गंगा आरती के लिए अपने और साथियों के साथ टेंट लगाया था. गंगा आरती के बाद काम करके वे हाथ पैर धोने के लिए गंधेश्वर मंदिर के सामने नल के पास गए थे. तभी अचानक कुछ लोग आए और अश्लील गाली गलौज करते हाथ मुक्का डंडा से मारने लगे. वे लोग करीब 3-4 लोग थे.
गोपाल उन्हे ठीक से नहीं देख पाया. ये भी नहीं जानता कि वे कहां से थे. उनके द्वारा मारपीट करने से गोपाल को सिर, बांए कान के पीछे, बांया हाथ के कोहनी में चोट लगी है तथा गोपाल के साथी चैनसिंग निषाद के सिर में, रिंकु ठाकुर के पीठ, बांए हाथ में चोट लगी है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 296, 115(2), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.