
बसना : PDF डाउनलोड करने पर खाते से कट गये 83,600 रुपये
आजकल ऑनलाइन ठगी के कई मामले देखने को मिल रहे हैं. ठग कई तरह से ठगी को अंजाम देने लगे हैं. कभी लिंक भेजकर, कभी फर्जी अधिकारी बनकर कॉल कर तो कभी ओटीपी आदि से ऑनलाइन ठगी करते हैं.
बसना थाने में भी ऑनलाइन फ्रॉड का एक मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें आरोपी ने व्हाट्सएप्प में पीडीएफ भेजकर ठगी को अंजाम दिया है. पीडीएफ डाउनलोड करने पर खाते से 83,600 रुपये कट गये.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, धनपति अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 45 साल निवासी ग्राम कोतना थाना झारबंद जिला बरगढ (उडिसा) गाँव में किराना दुकान चलाता है. उसका पंजाब नेशनल बैंक बसना में खाता है. 06 अगस्त 2024 को दोपहर 1:32 बजे उनके व्हॉटसाप पर अज्ञात, जिसका नाम संजय कुमार दिखा रहा था. उसने एक कस्टमर सपोर्ट नाम से एक पीडीएफ भेजा, जिसे धनपति ने डाउनलोड किया.
07 अगस्त 2024 को फिर व्हाट्सएप्प मेसेज आया, जिसमें लिखा था, सर आपको एक से डेढ बजे तक कॉल आयेगा आप रिसीव करके एक्टिवेट करा लीजिये. फिर धनपति के पास कई अनजान लोगों का कॉल आना शुरू हुआ तो धनपति ने सभी नंबर को ब्लॉक कर दिया. किसी भी नंबर को उन्होंने रिसीव नहीं किया.
25 सितम्बर 2024 को धनपति अपनी पत्नी के ईलाज के लिए अपने अकाउंट में कितना पैसा है कहकर अपने मोबाईल में ही कस्टमर केयर से चेक किया तो पता चला उनके खाते में मात्र 07.85 रुपये थे. धनपति ने पंजाब नेशनल बैंक बसना जाकर लिखित आवेदन देकर स्टेटमेंट माँगा तो पता चला कि उनके एकाउंट से 19 सितम्बर 2024 को 80,000 रूपये फिर 3600 रूपये तथा 20 सितम्बर 2024 को 01 रूपये ट्रांजेक्शन खाता धारक विराट कुमार को IMPS के माध्यम से हुआ है. धनपति के द्वारा अपने खाता तथा जिसके खाता में रकम गया है उस खाते को फ्रिज करवाया गया और टोल फ्री नंबर 1930 में कॉल कर सायबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करायी गई.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस 28 जुलाई 2025 को आरोपी खाता धारक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है.