
बसना : बेटियों को चिकन खिलाने की बात पर पत्नी का फोड़ा सिर
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंगपुर में बेटीयों को चिकन सब्जी खिलाने से मना करने पर पति-पत्नी में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर पति ने मारपीट की और पत्थर से फेंककर मारा, जिससे उसकी पत्नी के सिर में चोट लगी. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम नरसिंगपुर निवासी हेमलता ताण्डी ने पुलिस को बताया कि 28 जुलाई को शाम करीब 5 बजे उसका पति त्योफिल ताण्डी चिकन सब्जी लेकर घर आया और अपनी दोनों बेटीयों को चिकन सब्जी खिलाने लगा, हेमलता ने त्योफिल ताण्डी को मेरे बच्चों को बाहर का चिकन सब्जी क्यों खिला रहा है कहकर मना किया.
इसी बात को लेकर त्योफिल आवेश में आकर हेमलता को हाथ मुक्के से मारने लगा व गले को भी पकड़ा था, जिसे हेमलता छुड़ाई तो जान से मारने की धमकी देते हुए पास में पड़े हुए पत्थर से फेंककर मारा जिससे हेमलता के सिर में चोंट लगी है. घटना के बाद हेमलता डरकर अपनी छोटी बच्ची को पकड़कर अपनी छोटी बहन अंजना नंद के घर चली गयी और घटना के संबंध में उसे बतायी. हेमलता, सरपंच नवलीन मांझी और उप सरपंच रजनी बाघ तथा जसवंती नाग के साथ डायल 112 वाहन से ईलाज कराने शासकीय अस्पताल बसना आयी.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी त्योफिल ताण्डी के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.