news-details

महासमुंद : 42 हजार के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने घर पर दी दबिस

महासमुंद पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर 42,165 रूपये के गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी अपने घर पर गांजा रखकर बिक्री किया करता था.

महासमुंद पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि नयापारा वार्ड नंबर 08 में अशोक यादव अपने घर के सामने पोर्च में एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में गांजा रख कर काले रंग के पांलिथीन बैग में अपने पास रखे इलेक्ट्रानीक मशीन से तौल कर गांजा बिक्री करने हेतु रखा है, ग्राहको के जाने पर वह पालिथीन बैग में गांजा तौलकर बिक्री करता है. मुखबीर से प्राप्त सूचना के बाद पुलिस आरोपी अशोक यादव पिता स्व. दिगबल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नं. 08 नयापारा के घर पहुँची तो अशोक घर के सामने पोर्च में बैठा हुआ था, जो अपने पास एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था.

पुलिस ने आरोपी अशोक यादव के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा थैला सहित वजन 2.911 किलोग्राम कीमती अनुमानित 42,165 रूपये, काले रंग की खाली पालिथीन बैग 26 नग कीमती 20 रूपये, एक छोटा इलेक्ट्रानीक तौल मशीन Electronic kitchen scale लिखा हुआ कीमती 1000 रूपये, एक नग 50 NDPS नोटिस, एक रियलमी मोबाईल कीमती 15000 रूपये, नगदी रकम 450 रूपये कुल जुमला 58,635 रूपये जप्त किया गया.

पुलिस ने नोरकोटिक ड्रग्स एण्ड साइक्रोट्रोपिक सब्सटानसिस एक्ट, 1985 20(b) के तहत कार्रवाई की है.


अन्य सम्बंधित खबरें