news-details

पिथौरा : हत्या कर नाले में दफनाई लाश, नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार, 1 फरार

पिथौरा थाना क्षेत्र के वासुदेव पारा लाखागढ निवासी 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दफ़नाने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी फरार है.

मृतक के भाई अमन चौधरी ने बताया कि 25 जुलाई 2025 को रात तक उसका भाई अमित चौधरी पिता स्व. दिलबाग चौधरी (30) घर वापस नहीं आया. उसे कॉल करने पर फ़ोन बंद आया. जिसके बाद पिथौरा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गई.

29 जुलाई को शाम करीब 5 बजे अमन को पुलिस वालों से सूचना मिली की ग्राम कौडिया नाला पुल के बायीं ओर करीब 01 कि.मी. दूरी में रेत के अंदर किसी का शव को दफनाया गया है. सूचना पर अमन अन्य परिचित व्यक्तियों के साथ कौडिया नाला पहुंचा जहां पर थाना पिथौरा की पुलिस बल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिथौरा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा, फोरेंसिंक टीम, पोखराज उर्फ राज तिवारी मौके पर उपस्थित थे.

पोखराज उर्फ राज तिवारी को पूछताछ करने पर बताया कि उसने अपने साथीयों के साथ मिलकर पुरानी विवाद को लेकर अमित चौधरी को डंडा, फावडा से मारकर हत्या कर कौडिया नाला में शव को दफना दिया. पोखराज उर्फ राज तिवारी द्वारा दिखाने पर शव का उत्खनन करवाया गया. अमित के शरीर के कई हिस्सो एवं सिर के पीछे भाग में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने एक नाबालिग सहित पोखराज ऊर्फ राज तिवारी और प्रेमंत बसंत को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार है. थाने में आरोपियों के खिलाफ 103(1)-BNS, 238-BNS, 3(5)-BNS के तहत केस दर्ज किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें