
किसानों और रेलवे से जुड़े 6 बड़े फैसलों पर मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने 'प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना' के लिए 15वें वित्त आयोग चक्र (2021-22 से 2025-26) के दौरान 6,520 रुपये करोड़ के कुल परिव्यय को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को 6 बड़े फैसले लिए हैं। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि 'प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना' के लिए 15वें वित्त आयोग चक्र (2021-22 से 2025-26) के दौरान 6,520 रुपये करोड़ के कुल परिव्यय को मंजूरी दी है। इसमें 1,920 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन भी शामिल है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को 2025-26 से 2028-29 तक चार वर्षों की अवधि के लिए दो हजार करोड़ रुपये की केंद्रीय अनुदान सहायता योजना को स्वीकृति दे दी। इसमें वित्त वर्ष 2025-26 से प्रत्येक वर्ष 500 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड राज्यों के 13 जिलों को कवर करने वाली चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं से भारतीय रेलवे का मौजूदा नेटवर्क लगभग 574 किलोमीटर बढ़ जाएगा।