news-details

सरायपाली : दूसरी लड़की को भगाकर ले गया दामाद, सास ने दर्ज करायी शिकायत

सरायपाली थाना क्षेत्र के एक गाँव में तीन लोगों के द्वारा एक महिला और उसके दामाद से गाली गलौज कर मारपीट करने के मामले में शिकायत दर्ज करायी है. महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसका दामाद एक लड़की को भगाकर ले गया था. वे करीब 3-4 माह तक साथ में रहे उसके बाद लड़की, लड़के को छोडकर वापस अपने मायके आ गई.

इसी बात को लेकर 31 जुलाई 2025 को दोपहर करीबन 1 बजे लड़की के पिता और अन्य दो लोग आये. सभी मिलकर महिला (प्रार्थिया) के घर के सामने आकर तुम्हारे दामाद को हमारे सामने लाओ हमारी बेटी को कैसे छोड दिया कहते हुए गंदी- गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट किये. उसी समय महिला का दामाद सामने आया तो उसे भी गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट किये. मारपीट से दोनों को चोट लगी है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें