
बसना : जांच करने वेयर हाउस पहुंची प्रशासन की टीम, प्रत्येक चावल स्टैग की हो रही है जांच
चावल बोरी में पानी डालकर वजन बढ़ाने के मामले की छत्तीसगढ़ संदेश में खबर प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक खाद्य अधिकारी सरायपाली हरीश सोनेश्वरी के नेतृत्व में हेमंत वर्मा खाद्य निरीक्षक बसना, अविनाश दुबे खाद्य निरीक्षक सरायपाली की टीम के द्वारा दोपहर 2:00 बजे वेयरहाउस कॉरपोरेशन शाखा बसना के गोदाम की जांच करने के लिए पहुंचे। शिकायतकर्ता को फोन के माध्यम से बसना बुलाया गया ।
बसना के पार्षद मनोज गहरवाल , मुजम्मिल कादरी, नगर पंचायत बसना के उपाध्यक्ष शीत गुप्ता भी जांच के दौरान मौजूद थे । बसना स्थित वेयर हाउस गोदाम के साथ ही ख़ेमडा के चार गोदाम में जाकर एक-एक स्टेग़ की जांच की गई । दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी खीरोद्र कुमार चौहान एवं उसके साथी का बयान लिया गया । साथ ही साथ वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के शाखा प्रबंधक महेंद्र कुमार धोके से अभी पूछताछ की जा रही है । उनका बयान लेने की प्रक्रिया जारी है ।
खाद्य निरीक्षक बसना हेमंत वर्मा ने छत्तीसगढ़ संदेश को बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार सहायक खाद्य अधिकारी हरीश सोनेश्वरी के नेतृत्व में टीम के द्वारा शिकायत की जांच के लिए आज पहुंची है । एक-एक गोदाम में जाकर हर एक स्टैग की जांच की जा रही है । वेयरहाउस में काम करने वाले मजदूर कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। आज दोपहर 2 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक जांच जारी है । कल भी जांच जारी रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि जब तक जांच कंप्लीट नहीं हो जाती है तब तक विस्तार से जानकारी दे पाना संभव नहीं है । इसीलिए जांच पूर्ण होने के बाद सारी जानकारी दी जाएगी ।
ज्ञातव्य हो कि वेयरहाउस कॉरपोरेशन शाखा बसना के बसना एवं खेमडा स्थित गोदाम में रखे चावल के स्टेग़ पर वजन बढ़ाने पानी का छिड़काव किया जाता है । जिससे कि चावल में नमी आने पर वजन बढ़ सके ताकि अधिकारी कर्मचारियों को इसका लाभ मिले । छिरोद्र कुमार चौहान के द्वारा इस प्रकार की नियम विरुद्ध काम को करने से मना करने । एवं एमडी को शिकायत करने पर उक्त दैनिक वेतन भोगी मजदूर को कार्य से पृथक कर दिया गया था ।
उक्त मामले को उन्होंने छत्तीसगढ़ संदेश को फोटो वीडियो सहित शिकायत पत्र की कापी छत्तीसगढ़ संदेश को उपलब्ध कराया गया। छत्तीसगढ़ संदेश के माध्यम से आज इस संबंध में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। समाचार प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम भेजी जो की छत्तीसगढ़ संदेश के आज के खबर का असर है । आज 2:00 बजे से चल रही जांच पड़ताल देर रात तक जारी है । अधिकारियों ने कल दिन भर भी जांच करने की बात कही है।